विकास संवाद संस्था द्वारा बमोरी जनपद के 25 गांव में कुपोषण को खत्म करने के संकल्प के साथ पोषण वाटिका तैयार किए जाने हेतु युवा एवं किसान समूह के प्रतिनिधियों को पोषण वाटिका बीज प्रदान किए गए। इस दौरान सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री दिनेश चंदेल विकास संवाद से परियोजना समन्वयक मंगेश सोनी एवं सामाजिक कार्यकर्ता दीपक अग्रवाल सहित युवा किसान उपस्थित रहे।सहायक l