सिहोरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पटेल ढाबा धनगवां के सामने खड़े आईसर ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो कार सोमवार सुबह 4:30 जा घुसी। हासिल जानकारी के मुताबिक बोलेरो कार में सवार 6 लोग रींवा से जबलपुर रांझी अपने निवास स्थान जा रहे थे। जैसे ही उनकी बोलेरो कार क्रमांक एमपी 17 सी सी 8601 नेशनल हाईवे 30 पटेल ढाबा के सामने पहुंची है।