भभुआ गुरु ट्रेनिंग स्कूल में खड़ी बाइक को चोरों ने चोरी कर लिया जिसका थाना में आवेदन दिया गया है। शनिवार को 3 बजे भभुआ थाना पर दिए गए आवेदन में भभुआ वार्ड 7 निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरु ट्रेनिंग स्कूल परिसर में बाइक को खड़ा कर अंदर अपने निजी काम से गया हुआ था। जब वापस आया तो देखा की बाइक वहां से गायब थी।काफी खोजबीन किया लेकिन बाइक कहीं नहीं मिली।