बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के बबुरिया नगला गांव के रहने वाले 20 वर्षीय पबनेश पुत्र नत्थू लाल अपने भाई अवनीश कुमार के साथ 30 अगस्त को बाजार करने गए थे। तभी अचानक पवनेश वहां से लापता हो गया। 5 दिन बाद आज बुधवार 8 बजे के आसपास थाना उसहैत क्षेत्र के बेहटी गंगा घाट पर रेते के टीले पर पवनेश का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।