नवाबगंज में गणपति बप्पा मोरिया के गूंज के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हेतु गाजे। बाजे के साथ अबीर गुलाल की धूम के साथ शोभायात्रा निकाली गई इसमें नवाबगंज निम्निहारा चौराहा आदि क्षेत्रों की श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हेतु भकला नदी पर बर्रोहघाट के लिए रवाना हुई इस दौरान हजारों भक्तों श्रद्धालुओं का भारी जन सैलाब मौजूद रहा।