नबीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना क्षेत्र के कंकेर गांव में खेत में धान की सोहनी कर रहे एक कृषि मजदूर की गुरूवार को बज्रपात से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही अनूप सिंह चंद्रवंशी(45) वर्षीय के रूप में की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बड़ेम थाना अध्यक्ष सिमरन राज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा है।