चंदला बाईपास के विकल्प के तौर पर, पाल धर्मशाला बड़ा पुरवा से पुलिस थाना चंदला तक की गली को पूरा करने की मांग उठ रही है। वार्ड 11 में सड़क की खराब हालत के कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि रास्ते में अक्सर पानी भरा रहता है। निवासियों का कहना है कि 9 किलोमीटर लंबे बाईपास की जगह, इस गली को दुरुस्त करने से उनकी समस्या हल ह