मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के मोहल्ला रसूलपुर अशरफिया लाइब्रेरी व सैयद वाड़ा, शेखवाड़ा, भुईलीपुर आदि मोहल्ले एवं करहां में पैग़म्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन यानी 12 रबी उल अव्वल के अवसर पर शुक्रवार को 10 बजे सभी इलाकों में बड़े उत्साह के साथ ईद मिलादुन्नबी का जुलूस-ए- मोहम्मदी निकला गया।