ऑफशोर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक ने ठेकेदार पर कंपनी की विद्युत सामग्री हेराफेरी का आरोप लगाते हुए थाना बरेली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि वर्क ऑर्डर के तहत दिया गया सामान न तो लौटाया गया और न ही काम दोबारा शुरू किया गया। मोबाइल बंद होने व झूठे आश्वासन के बाद पुलिस ने धारा 316(2) बीएनएस के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी।