लुधपुरा स्थित मस्जिद परिसर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-विलादत पर जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इटावा ईदगाह के पेश इमाम मौलाना कमालुद्दीन अशरफी मुख्य रूप से मौजूद रहे। सफीपुर शरीफ से आए हजरत अल्लामा मौलाना सय्यद फैज हसन ने विशेष खिताब पेश किया। उलेमाओं ने तकरीर के जरिए नबी की तालीम और उनके जीवन पर शिक्षा दी।