शनिवार को 12:00 गांव वालों ने बताया कि पिछले दिनों पंजाब के अंदर बरसात के कारण जो बाढ़ आई उसे वहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसको लेकर उन्होंने अपने और एक साथ लगते गांव से लोगों से समान एकत्रित कर आज वहां पर भिजवाने का काम किया। जिसमें नगद राशि के साथ जरूर का समान है जो कि उन तक पहुंचाया जाएगा।