पटना जिले के पुनपुन और पुनपुन घाट स्टेशन के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन की टक्कर से व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। घटना की पुष्टि आरपीएफ के एडिशनल एसएचओ सोनू कुमार ने की है।