सैंज आनी ओट एनएच 305 लुहरी में भूस्खलन के चलते बाधित हो गया है। फलस्वरूप लुहरी और आनी के मध्य वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गयी है। विभाग ने बहाली के लिए मशीनरी भेज दी है। एनएच के रामपुर डिवीजन के अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने बुधवार सुबह 10 बजे बताया कि एनएच को बहाल करने की कवायद जारी है। जल्द ही एनएच 305 को वाहनों की आवाजाही सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा।