पोखरी में गिरे हिरण को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा सूरजपुर शुक्रवार दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवीपुर में झंडा बर के पास बने पोखरी में गिरे एक हिरन को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया है। बताया गया है कि जंगल की ओर से भटक कर एक हिरन देवीपुर में आ गया था। जिसे कुत्ते दौड़ने लगे इसी दौरान हिरन झंडा बर के पास किसान द्वारा बन