चतरा विधानसभा विधायक जनार्दन पासवानमंगलवार के दो बजे चतरा सदर प्रखण्ड क्षेत्र के रकसी गांव स्थित दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे।जहां सदस्यों ने विधायक को स्वागत किया।इस दौरान विधायक में मां दुर्गा के अष्टमी पूजन के महाआरती में शामिल हुए।और मां दुर्गे से चतरा जिले वासियों के जीवन मे सुख शांति और समृद्धि की कामना किया।