शुक्रवार के सां करीब 4मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात के गांव करौंदा पचदू निवासी अमीर अहमद का 10 वर्षीय पुत्र सुबहान अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया था।अन्य बच्चे घर आ गए लेकिन सुबहान घर नहीं लौटा जिसके बाद उसकी तलाश की गई उसके कपड़े तालाब के बाहर मिले इसके बाद तालाब में तलाश की गई तो वह मिल गया।निजी चिकित्सक के पास ले गए।जहां मृत घोषित कर दिया।