करणपुर कस्बे में भारी बारिश के दौर के कारण पूर्व में क्षतिग्रस्त हुई करणपुर घाटी को प्रशासन में अस्थाई रूप से आवागमन हेतु तैयार किया। लेकिन फिर से मानसून के सक्रिय होने के चलते सोमवार मंगलवार को हुई बारिश से करणपुर घाटी पुनः क्षतिग्रस्त होने से चुम्बकीय देवी के श्रृद्धालुओं व लोगों का बालेर पुलिया टूटने से मंडरायल व अब घाटी की वजह से करौली से संपर्क टुटा।