गुना में राघोगढ़ थाना के नेशनल हाईवे 46 के जंजाली पर अज्ञात वाहन की सड़क पर बैठी गायों से टक्कर हो गई। सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीरें जारी करने वाले रुद्र प्रताप सिंह राठौर के अनुसार दो गायों की मौत हो गई, तीन गाय गंभीर घायल है। सड़क पर बैठी बेसहारा गायों से गाय दुर्घटना का शिकार हो रही है वहीं वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।