13 अगस्त को सण्डीला के मोहल्ला अशरफ टोला निवासी आकाश स्कूटी से किसी काम के सिलसिले में कछौना आया था और जब वह वापस सण्डीला जा रहा था तभी कछौना क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे रोककर उसकी स्कूटी छीन ली और फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की।अंगने लाल निवासी ग्राम बरखिरवा थाना बघौली और सुमित को गिरफ्तार किया।