गंगा नदी में आई चौथी बार बाढ़ ने बैरिया के कई गांवों में ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक बैरिया तहसील के उस पार स्थित नौरंगा-भुवाल छपरा के चक्की नौरंगा गांव में अरुण राम और बच्चा लाल राम के दो घर नदी में समा गए। गंगा का कटाव लगातार जारी है, जिससे गांव के चारों ओर पानी भर गया है और गलियों में आवागमन मुश्किल हो गया है।