इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ऐतिहासिक पथ संचलन निकला। कुछ क्षेत्र में रविवार सुबह 10 बजे से पथ संचलन निकले, जबकि कुछ इलाकों में शाम को संचालन का समय रखा गया है। 34 स्थान पर निकलने वाले पथ संचलन में 170 किलोमीटर की दूरी शहर में तय की जाएगी। चिमन बाग पर पथ संचलन से पहले एक सभा भी आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने इंदौर के मालवा प्रांत में संघ के इतिहास औ