बुधवार को तेज हवा आंधी के कारण अनेक स्थानों पर पेड़ उखड़ने, बिजली के तार टूटने, बिजली के खंबे गिरने तथा विद्युत लाइनों पर पेड़ गिरने के कारण विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई थी। जिसके कारण बुधवार पूरी रात नगर में बिजली गुल थी। गुरुवार शाम तक नया हरसूद छनेरा के अधिकांश क्षेत्र में बिजली आ गई थी, छनेरा के कुछ हिस्से में शुक्रवार शाम तक भी बिजली नहीं आई थी।