आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटना जिले के गौरीचक पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। इलाके में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में अब तक कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और शराब के कारोबारियों पर भी नकेल कसने के क्रम में चकरहिमा गांव से दक्षिण छापेमारी की गई।