भानपुरा क्षेत्र मे लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भानपुरा तहसील के ग्राम आकी चोकी समेली में सोयाबीन व उड़द की खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। किसानों ने बताया कि खेतों में पानी भर जाने से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया और अब उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ग्राम वासियों ने संयुक्त रूप से तहसीलदार भानपुरा को आवेदन देकर मौके पर मुआयना करने की बात कही।