सुआंव नाले के दोनों ओर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की कार्रवाई से बलरामपुर शहर में हड़कंप मच गया है। बिना किसी पूर्व सूचना के रिहायशी और व्यावसायिक भवनों पर निशान लगाकर भूमि खाली कराने और पत्थर डलवाने की कार्रवाई से लोगों में आक्रोश फैल गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि वे वर्षों से यहां रह रहे हैं उक्त संबंध में सदर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।