खंडवा में रविवार देर रात एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। उसे खून की उल्टियां होने पर परिवार वालों को आभास हुआ कि उसने कोई गलत कदम उठाया है। पत्नी ने परिवार के अन्य सदस्यों को बताया और पति को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे भर्ती कर लिया। युवक ने पारिवारिक तनाव के चलते परेशान चल रहा था। जानकारी रविवार रात 10 बजे मिली।