जनपद पंचायत आलोट में अल्पकालीन कैंप लगा कर क्षेत्र के किसानो से जुड़ी समस्याओं को सुना और समझा वही संबंधित अधिकारी जिन में फसल बीमा,सोयाबीन में हुए नुकसान और क्लेम से जुड़े मुद्दों पर SDM, तहसीलदार, कृषि अधिकारी, बीमा कंपनी अधिकारी से किसान साथियों का सीधा संवाद करवाया। किसानों को अपनी समस्याएँ सीधे अधिकारियों तक पहुँचाने का अवसर मिला।