मंगलवार को शाम 4बजे सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के सबलपुर के नागरिकों का गुस्सा फुट गया।जिसमे दर्जनों वहां कटाव पीड़ित ग्रामीण जनप्रतिनिधि और सरकारी महकमे पर अपना भराश निकाला।जिसमे कहा कि 1971से सबलपुर के ग्रामीणों का रिंग बांध का मांग पूरा अब तक नहीं किया गया।चुनाव के वक्त हामी भर कर चल जाते हैं और जीतते ही भूल जाते हैं।तब तो वोट देने से अच्छा वोट का बहिष्कार किय