आज रविवार शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार आज़ादी के 77 साल गुजर गए, लेकिन सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के हजारों ग्रामीण अब भी अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। मध्यप्रदेश के सिंगरौली सीमा से सटे इन पहाड़ी और वनांचल गांवों में अब तक स्थायी बिजली नहीं पहुंची।बिजली सुविधा से वंचित करीब दो दर्जन गांवों के लोग आज भी दीपक, लालटेन और ढिबरी पर निर्भर हैं।