नया बाजार कुल बस्ती से लापता युवक सिकंदर कुमार की सकुशल बरामद की मांग को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने नया बाजार पचना रोड चौक पर सड़क जाम कर दिया। तकरीबन 6 घंटे तक चलाया जाम पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गया। आखिरकार मौके पर पहुंचे वरीय पदाधिकारी सुधीर कुमार के 36 घंटे में युवक की बरामदगी के आश्वासन के बाद रविवार की दोपहर 1:37 पर जाम हटाया गया।