गुरुवार दोपहर 3:00 बजे मुंगेर शहरी क्षेत्र के कासिम बाजार चंदन बाग एवं लल्लू पोखर में डेंगू के बचाव एवं डेंगू का लार्वा पनपने वाले जगह को चिन्हित कर जमे हुए पानी में लार्वा को निष्क्रिय किया गया जमे हुए पानी में छिड़काव का कार्य किया गया साथ ही जन जागरूकता का कार्य हैंड बिल एवं मार्किंग के द्वारा किया गया और स्कूलों में भी बच्चों को डेंगू के बारे में जागरूक