ड्रमंडगंज वन रेंज के अहुंगी कलां गांव के नौड़ीहवा बस्ती में गुरुवार सुबह 6:00 बजे के करीब 7 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा जलाशय में छोड़ दिया। नौडीहवा बस्ती निवासी साकर देव के घर के बाहर यह मगरमच्छ पहुंचा था।