टोंक जल संसाधन विभाग मासी बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। जल संसाधन विभाग कनिष्ठ अभियंता मुकेश गुर्जर ने शनिवार को बताया कि मूसलाधार बारिश के चलते मासी बांध की 75 सेंटीमीटर की चादर चल रही है। इसके चलते मासी नदी उफान पर है।मासी नदी की पीपलू बगड़ी रपट व रामकिशनपुरा रपट सहित अन्य रास्तों पर आवागमन बंद हो गया है।