बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के कछला रोड पर अतिक्रमण होने के कारण जाम की स्थिति प्रतिदिन बनी रहती है। बुधवार को 7 बजे के आसपास उझानी कस्बे के कछला रोड हलवाई चौक पर जाम लग गया जिससे लोग खासा परेशान दिखे । वहीं यहीं हाल कस्बे के बिल्सी रोड का है । वहां पर भी प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है । जिससे राहगीरों को काफी देर तक जाम में परेशान होना पड़ता है।