रविंद्र चौहान पिछले 4 महीने से परेशान है अप्रैल में उन्हें इनकम टैक्स का करोड़ों का नोटिस मिला है। वह पुणे की स्कोडा कंपनी में मात्र कुछ हजार की नौकरी करते हैं पहले वह ग्वालियर में एक टोल प्लाजा पर ₹8000 की नौकरी करते थे सुपरवाइजर शशि भूषण राय ने उनका दिल्ली में पीएफ के नाम से उत्तम नगर की पीएनबी में खाता खुलवाया जिस पर कंपनी बनाकर करोडो कारोबार हुआ है.