तहसील इंदोरा के मलकाना के निबासी अली बाबा ने शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे वीडियो व्यान जारी कर बताया कि क्षेत्र के क्रेशर बाले ने उनके बेटे को मारने क़ी धमकी दी है. उसने बताया वह बीते कल कही जा रहा था तो क्रेशर बाले ने उसे बुलाकर कहा कि अपने बेटे को कह देना कि वह खबर न लगाए अन्यथा बुरा होगा.