हरदोई के सण्डीला निवासी कांग्रेस नेता अंशू अवस्थी ने अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन वायुसेना शुभांशु शुक्ला से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं और जनपद हरदोई का पूरे विश्व में नाम रोशन करने पर बधाई दी।बताते चलें कि शुभांशु शुक्ला का गांव कोरौंद है जो ब्लाक भरावन में पड़ता है।