सूरतगढ़ हनुमानगढ़ फोरलेन पर टूटी सड़क का टोल वसूली का मामला सामने आया है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश संयुक्त सचिव राधेश्याम उपाध्याय ने CM को पत्र लिखा है। उन्होंने सोमवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि 55 किमी लंबे रास्ते पर दो टोल नाके हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के बावजूद इसका टोल वसूला जा रहा है। अधिकारियों को भी चेतावनी दी है।