डीह थाना क्षेत्र में स्थित निजी विद्यालय में पढ़ने वाला छात्र ही चला रहा स्कूली वाहन,वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। 12:9:2025 को 8:30 से डीह थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के पढ़ने वाले छात्र द्वारा चलाया स्कूली वाहन, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। छात्रों के भविष्य से निजी विद्यालय प्रबंधन तंत्र कर रहा खिलवाड़। वीडियो बना क्षेत्र में चर्चा का विषय।