नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या दो स्थित इंग्लिश मोहल्ला से श्री श्री 108 अखंड रामधुन महायज्ञ को लेकर 501 कुमारी कन्याओं की कलश शोभायात्रा बुधवार की पूर्वाह्न 10,30 पर निकाली गई ।धार्मिक यात्रा में स्थानीय लोगों की भारी- भागीदारी देखने को मिली। कलश सुबह यात्रा इंग्लिश मोहल्ला से प्रारंभ होकर विद्यापीठ चौक थाना चौक होते हुए रामाधुनी स्थल पर आकर संपन्न हुई।