**चौबिया थाने पुलिस ने दबोचे दो शातिर, अवैध चाकू और आपराधिक साजिश का भंडाफोड़** आपको बताते चल कल दिन मंगलवार दोपहर समय करीब 2 बजे चौबिया पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को धर दबोचा। जिसमें अनिल पुत्र मेहताब सिंह, निवासी ग्राम डुढहा, को एक अवैध चाकू के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।