शनिवार को दोपहर 3:00 बजे करीब जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नीमच अंकिता पंड्या ने परियोजना नीमच ग्रामीण के आंगनवाड़ी केंद्र चीताखेड़ा,झांझरवाड़ा एवं धामनिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान झांझरवाड़ा के आरती स्व सहायता समूह द्वारा केंद्र में नाश्ता व भोजन वितरण नहीं पाए जाने पर समूह की भुगतान राशि में कटौत्रा करने के निर्देश दिए । उन्हो