पानीपत पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुरुक्षेत्र निवासी प्रभजोत के रूप में हुई है। समालखा के व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी के मामले में सीआईए टू पुलिस ने यह कार्रवाई की है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार के अनुसार, प्रभजोत ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।