विकास खंड तीसा की पंचायतों में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है। भारी बारिश से जगह-जगह सड़कें टूट गईं हैं। पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त होने के साथ ग्रामीणों के घरों और खेतों को भी नुकसान पहुंचा है। विकासखंड अधिकारी तीसा अरविंद कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल बारिश से हुए नुकसान का आंकलन 20 करोड़ रुपए के तौर पर किया गया है।