पत्नी को मनाने गया युवक ससुराल में अपमानित होकर टूट गया। ससुरालियों द्वारा गाली-गलौज और मारपीट किए जाने से आहत होकर जकरिया पीर निवासी युवक सुशील कुशवाहा ने वहीं ज़हर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की मां ने बताया कि बहू बच्चों को छोड़कर मायके में रह रही है।