शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे पुलिस ने बताया कि डीआईजी के निर्देशानुसार समाज को नशामुक्त बनाने के लिए शामली जिले में आपरेशन सवेरा चलाया जा रहा है। इसी के तहत झिंझाना कस्बे के सीताराम इंटर कॉलेज में पुलिस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र—छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस ने कहा कि नशे से खुद भी दूर रहें।