थाना व कस्बा सकीट के मोहल्ला काजी के रहने वाले 35 वर्षीय राजन पुत्र ताराचंद को जिला मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में बुधवार को भर्ती कराया गया शाम 5:30 बजे करीब राजन की मौत हो गई मौत की सूचना परिजनों को दी गई लेकिन परिजन मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचे सूचना के बाद सकीट पुलिस रात MC इमरजेंसी पहुंची मामले की छानबीन कर मृतक की बॉडी को PM हाउस भेजा है।