हरदा में वैदिक विद्यापीठम ने आज 24 अगस्त रविवार दोपहर 2 बजे को एक प्रेसवार्ता में आरटीआई कार्यकर्ता आनंद जाट और जगदीश गोल्या के खिलाफ अपना पक्ष रखा है। विद्यापीठम के सचिव सुजीत शर्मा ने बताया कि 19 अगस्त को जगदीश गोल्या ने परिसर में घुसकर एक लाख रुपए की मांग की। आरोप है कि आनंद जाट सोशल मीडिया पर समाज के प्रतिष्ठित लोगों की छवि खराब कर रहा है।