गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान हेल्गुगाड़ के पास बीते शनिवार रात्रि से बंद है। उक्त स्थान पर मार्ग करीब 30 घंटों से बंद है। हेल्गुगाड़ के पास गंगोत्री हाईवे पर बड़ा बोल्डर गिरा हुआ है। बीआरओ द्वारा उक्त बोल्डर को ड्रील कर हटाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी मार्ग खुलने में समय लगेगा।