फलोदी रोड फांटा से शेरगढ़ की तरफ जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर सरहद खिरजा खास के समीप गुरुवार रात्रि तेज अंधड़ से बबूल का पेड़ सड़क पर धराशाई हो गया जिसके चलते आम रास्ता अवरुद्ध हो गया। वाहन चालकों को यातायात में परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने PWD विभाग से बबूल हटाकर रास्ता दुरुस्त करने की मांग की।